मैं जनशक्ति के विकास के लिए प्रयासरत हूँ कार्पोरेट के वैश्वीकरण के इस मुश्किल दौर में वैश्विक जन्प्रतिरोध विकसित करना की मेरा एक मात्र उद्देश्य है ताकि लोगो की रोजी रोटी भाषा संस्कृति और पर्यावरण को बचाया जा सके और मानव केन्द्रित विकास की वोर जहाँ खुशहाली सम्व्रिधि और सम्मान हो एक ऐसा समाज निर्माण हमारा मकसद हो जिसकी नीव आम आदमी हो जहाँ हर फैसला उसका हो और हर कदम उसके लिए हो